करीना कपूर ने बताई करिश्मा के साथ काम नही करने की वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने करियर में लगभग सभी टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है लेकिन वह कभी भी अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। उनके फैंस हमेशा से उन्हें उनकी बहन करिश्मा कपूर के साथ देखना चाहते हैं।
चर्चा थी कि साल 2001 में रिलीज 'जुबैदा' के लिए करीना और करिश्मा को अप्रोच किया गया था लेकिन उस समय बात नहीं बन पाई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना ने बताया कि क्यों वह और करिश्मा एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं।
करीना ने बताया कि वह हमेशा से करिश्मा के साथ काम करना चाहती थीं, दोनों को एक ही फिल्म के लिए कोई ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिली, जो दोनों को ही पसंद आए। उन्होंने कहा कि कोई यदि अच्छी स्क्रिप्ट के साथ आता है तो इस बारे में वह जरूर सोचेंगी।
करीना कपूर जल्द ही इरफान खान, राधिका मदान और दीपक डोबरियाल के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी नजर आएंगी। करीना इसके अलावा आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी काम कर रही हैं।