सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. suhana khan first film shooting with friends usa
Written By

बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में सुहाना खान, विदेश में शुरू की शूटिंग!

बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में सुहाना खान, विदेश में शुरू की शूटिंग! - suhana khan first film shooting with friends usa
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय कई स्टार किड्स की एंट्री हो रही है। जाह्नवी कपूर, सारा अली खान के बाद किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की भी जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में आने की खबर जोरों पर हैं। 
 
कुछ दिन पहले ही सुहाना ने अपने स्कूल में रोमियो-जूलियट नाम का एक प्ले किया था, जिसको लेकर मीडिया में काफी चर्चाएं हुई थीं कि किंग खान की बेटी कुछ ही दिनों में इंडस्ट्री का हिस्सा बन सकती हैं। अब सोशल मीडिया पर सुहाना की तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें वे एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग करती नजर आ रही हैं। 
 
तस्वीर में सुहाना अपने दोस्तों के साथ एक शूटिंग एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। सुहाना खान ने कोई शॉट दिया है और उसके बाद स्क्रीन पर उसको निहार रही हैं। अब इन तस्वीरों के बाद उनकी चर्चा अभिनय को लेकर हो रही है। ये तस्वीर यूएस की हैं जिनमें सुहाना खान काफी ज्यादा बिजी लग रही हैं।
 
सुहाना को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक है और वह बॉलीवुड में आने की पूरी तैयारी कर रही हैं। शाहरुख खान ने भी साफ कर दिया था कि अगर उनकी बेटी एक्ट्रेस बनती हैं तो उन्होंने बहुत खुशी होगी। वहीं, अपने बेटे आर्यन को भी शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
रणबीर-आलिया के रिश्ते को मिला महेश भट्ट का साथ