बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. student of the Year 2, Varun Dhawan, Alia Bhatt, Siddharth Malhotra
Written By

वरुण-आलिया-सिद्धार्थ फिर साथ आएंगे नजर

वरुण धवन
वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में नजर आए थे जो इनकी पहली फिल्म भी थी। यह फिल्म ने केवल सफल रही बल्कि तीन सितारे भी इस फिल्म ने दिए। वरुण, आलिया और सिद्धार्थ की गाड़ी चल निकली और आज इनकी गिनती बड़े स्टार्स में होती है। 
 
स्टूडेंट ऑफ द ईयर का दूसरा भाग टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया को लेकर बनाया जा रहा है। इस बार निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं। फिल्म में वरुण और सिद्धार्थ कैमियो करेंगे। 
 
अब इस फिल्म से आलिया भट्ट को भी जोड़ लिया गया है। सूत्रों के अनुसार आलिया, सिद्धार्थ और वरुण पर एक गाना भी फिल्माया जाएगा जिसका निर्देशन करण जौहर करेंगे। इन तीनों सितारों को एक साथ देखने का मौका फिर मिलेगा। 
 
सिद्धार्थ और आलिया की नजदीकियों की भी चर्चा रही और फिर ब्रेक-अप की खबरें आईं। इस वजह से उनकी कुछ फिल्में बंद हो गई, लेकिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर के दूसरे भाग में वे एक गाना साथ करेंगे। 
ये भी पढ़ें
न कैटरीना, न आलिया और न दीपिका, इस हीरोइन को सलमान खान ने बताया बेस्ट