रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi sinha talk about dating and her wedding rumours
Written By
Last Modified: रविवार, 10 जुलाई 2022 (13:06 IST)

शादी की खबरों पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे पेरेंट्स को भी उतनी परवाह...

शादी की खबरों पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे पेरेंट्स को भी उतनी परवाह...  | sonakshi sinha talk about dating and her wedding rumours
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर सोनाक्षी की शादी की खबरें वायरल होती रहती है। अक्सर सोनाक्षी से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है। अब हाल ही में सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है। 

 
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान सोनाक्षी ने कहा, मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि जब भी मेरी बात हो तो वो मेरे काम को लेकर हो लेकिन हां लोगों को जिज्ञासा तो रहती ही है। वे यह जानना चाहते हैं कि मेरी लाइफ में क्या चल रहा है और इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें भी लगाते रहते हैं।
 
सोनाक्षी ने कहा, जब तक मैं खुद नहीं चाहूंगी तब तक अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताउंगी। मैं ऐसी ही हूं और यही गुण आपको मेरे सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलेंगे। मैं सोशल मीडिया पर सिर्फ वही शेयर करती हूं, जो मैं शेयर करना चाहती हूं और इसके अलावा कुछ और नहीं।
 
अपनी शादी को लेकर सोनाक्षी ने कहा, मेरे माता-पिता भी मुझसे मेरी शादी के बारे में मीडिया और जनता से ज्यादा नहीं पूछते हैं। यहां तक कि मेरे पेरेंट्स को भी इसकी उतनी परवाह नहीं है जितनी दूसरों को।
 
बीते कुछ समय से सोनाक्षी का नाम एक्टर जहीर इकबाल संग जुड़ रहा है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं। सोनाक्षी जल्द ही 'दहाड़' नाम की वेब सीरीज से ओटीटी डेब्यू कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'द घोस्ट' का टीजर रिलीज, 62 साल की उम्र में एक्शन करते दिखे नागार्जुन