रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akkineni nagarjuna film the ghost teaser out
Written By
Last Modified: रविवार, 10 जुलाई 2022 (14:25 IST)

फिल्म 'द घोस्ट' का टीजर रिलीज, 62 साल की उम्र में एक्शन करते दिखे नागार्जुन

फिल्म 'द घोस्ट' का टीजर रिलीज, 62 साल की उम्र में एक्शन करते दिखे नागार्जुन | akkineni nagarjuna film the ghost teaser out
साउथ सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन की अगली फिल्म 'द घोस्ट' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में 62 साल के नागार्जुन का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। टीजर में नागार्जुन खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म के टीजर ने फैंस के बीच धमाल मचा दिया है।

 
मेकर्स पहले ही बता चुके थे कि 'द घोस्ट' में ऐसे एक्शन सीन्स होंगे, जिन्हें देख दर्शकों की सांसे थम सी जाएंगी और आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। नागार्जुन दोनों हाथों में तलवार लेकर पूरी गैंग से अकेले सामना करते दिख रहे हैं। टीजर आखिर में नागार्जुन के चेहरे की एक झलक दिखाई गई है।
 
'द घोस्ट' एक तेलुगू फिल्म है, जिसे प्रवीण सत्तारू ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 5 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी। पहले खबर थी कि 'द घोस्ट' में जैकलीन फर्नांडिस हीरोइन होंगी, लेकिन अब खबर है कि सोनल चौहान को इसमें साइन किया गया है।
 
ये भी पढ़ें
जॉन अब्राहम ने मिलाया शिवम नायर संग हाथ, एक्शन फिल्म में आएंगे नजर!