शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. singer afsana khan ties knot with fiance saajz wedding photos viral
Written By
Last Updated : रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (11:51 IST)

शादी के बंधन में बंधीं सिंगर अफसाना खान, वेडिंग तस्वीरें वायरल

शादी के बंधन में बंधीं सिंगर अफसाना खान, वेडिंग तस्वीरें वायरल - singer afsana khan ties knot with fiance saajz wedding photos viral
बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट और सिंगर अफसाना खान शादी के बंधन में बंध गई हैं। अफसाना ने अपने बॉयफ्रेंड साज संग 19 फरवरी को शादी की। अफसाना की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 
अफसाना खान ने आनंद कारज रीति-रिवाज के अनुसार शादी रचाई। अफसाना खान ने अपनी शादी में दो तरह के लहंगे पहने। सिंगर ने पहले पीच कलर का फ्लोरल कढ़ाई वाले लहंगा और गोल्डन ज्वेलरी पहंची।
 
इसके बाद अफसाना ने ऑरेंज कलर का हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना। उन्होंने अपने लुक को गोल्डन हैवी चोकर स्टाइल नेकलेस, मांग टीका और नथनी से कंप्लीट किया।
 
वहीं अफसाना के पति साज ने फ्लोरल शेरवानी के साथ अपनी दुल्हन के आउटफिट से मैच करता साफा पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने दोशाला लिया हुआ था। 
 
अफसाना की शादी में रश्मि देसाई, अक्षरा सिंह, डोनल बिष्ट, राखी सावंत और हिमांशी खुराना समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की। 


ये भी पढ़ें
संजना सांघी के साथ फ्लाइट में हुआ बुरा बर्ताव, एक्ट्रेस ने एयरलाइन्स से की माफी मांगने की मांग