• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor tv debut from spy bahu serial
Written By
Last Modified: रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (11:14 IST)

करीना कपूर करने जा रहीं टीवी डेब्यू, 'स्पाई बहू' में निभाएंगी यह किरदार

kareena kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों छाई हुई हैं। करीना फिल्मों में धमाका मचाने के बाद अब छोटे पर्दे पर नजर आने वाली हैं। खबरों के अनुसार करीना कलर्स चैनल के शो 'स्पाई बहू' में नजर आएंगी। फैंस यह खबर जानकार काफी एकसाइटेड हैं।

 
हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें करीना कपूर सूत्रधार की भूमिका निभाती दिख रही हैं। प्रोमो में करीना चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान लिए शो की कहानी बताती हुई दिख रही हैं। सीरियल की कहानी एक जासूस और आतंकवादी पर आधारित है।
 
स्पाई बहू के रोल में सना सैयद और सेहबान आजीम दिखाई देंगे। करीना सीरियल के लिये एक नैरेटर की भूमिका निभा रही हैं। जैसे कि पहले 'गुम है किसी के प्यार में' में रेखा और 'चीकू की मम्मी' में मिथुन चक्रवर्ती को सूत्रधार बनते हुए देखा गया था। शो के प्रोमो के जरिये ये साफ कर दिया गया है कि करीना शो की नैरेटर होंगी ना की एक्टर। दिल टूट गया ना? 
 
ये भी पढ़ें
शादी के बंधन में बंधीं सिंगर अफसाना खान, वेडिंग तस्वीरें वायरल