गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shilpa shetty birthday husband raj kundra pens the romantic note
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जून 2020 (15:59 IST)

राज कुंद्रा ने पत्नी शिल्पा शेट्टी को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, लिखा रोमांटिक नोट

राज कुंद्रा ने पत्नी शिल्पा शेट्टी को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, लिखा रोमांटिक नोट - shilpa shetty birthday husband raj kundra pens the romantic note
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 8 जून को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके पति राज कुंद्रा ने अपनी पत्‍नी के लिए रोमांटिक बर्थडे नोट लिखा है।

राज कुंद्रा ने शिल्‍पा के साथ बेस्‍ट मोमेंट्स का कोलाज शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी डार्लिंग वाइफ, आप वह महिला हो जिसने अपने प्‍यार से मेरे इम्‍पर्फेक्‍शन्‍स को पर्फेक्‍शन्‍स में बदल दिया। सिर्फ आपकी मुस्‍कान देखकर मुश्‍किल के दिनों में उजाला हो जाता है। आप सिर्फ मेरे बच्‍चों की मां नहीं हैं बल्‍कि मेरी जिंदगी और दिल की रानी हैं। आई लव यू बियॉन्‍ड वर्ड्स। हैपी बर्थडे माइ जान।' 
 
शिल्पा के बर्थडे पर उनकी बहन शमिता शेट्टी ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, 'बहनें एक पेड़ की टहनियां जैसी होती हैं, जो अलग-अलग दिशाओं में उगती है, लेकिन उनकी नींव एक ही होती है। वे आपको आपकी जिंदगी की खोई चीजों जैसी आपकी मुस्कान, आपकी उम्मीद, साहस ढूंढ़ने में मदद करती हैं। मुझे हमेशा मेरे मुश्क‍िल समय में भी सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू। तुम मेरी एंकर, मेरा दिल...मेरी आत्मा हो। आई लव यू सो मच...मेरे पीछे हमेशा खड़ा रहने के लिए थैंक्यू मुनकी..और हां ये जान लो कि तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी का कोई मतलब नहीं है।'
 
राज और शमिता के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी शिल्पा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राज और शिल्‍पा कपल गोल्‍स देते नजर आए। एकसाथ वर्कआउट करने से अपने टिकटॉक वीडियोज के जरिए लोगों को एंटरटेन करने तक, राज और शिल्‍पा हर मोमेंट को जीते नजर आए। 
 
ये भी पढ़ें
इस वजह से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बच्चे का इंतजार कर रहे रणबीर कपूर