• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sher Khan, Salman Khan, Sohail Khan
Written By

शेर खान सलमान या फिर कोई और?

शेर खान सलमान या फिर कोई और? - Sher Khan, Salman Khan, Sohail Khan
सोहेल खान के दिमाग में 'शेर खान' नामक फिल्म की योजना लंबे समय से है। अब तक वे इस फिल्म को लेकर आश्वस्त नहीं हैं और स्क्रिप्ट पर ही काम किए जा रहे हैं। जब घर में ही सुपर सितारा हो तो भला बाहर के स्टार्स के साथ कौन काम करे? यही सोच कर सलमान को ध्यान में रख कर सोहेल खान स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, लेकिन अब उनके सुर बदल गए हैं। 
सोहेल कहते हैं कि यदि मैच्योर किरदार हुआ तो वे सलमान खान को फिल्म में लेंगे। यदि युवा किरदार रहा तो वरुण धवन या टाइगर श्रॉफ से भी काम चलाया जा सकता है। यानी सलमान को लेकर वे आश्वस्त नहीं हैं कि वे फिल्म करेंगे या नहीं? 
 
दरअसल सोहेल खान द्वारा निर्देशित पिछली फिल्म खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी इसलिए अब सलमान संभवत: सोहेल की फिल्म करने के मूड में नहीं हैं। इसी बात को ध्यान में रख कर सोहेल इस तरह की बातें करने लगे हैं। 'शेर खान' तो सलमान को ही बनना चाहिए। 
ये भी पढ़ें
जॉली एलएलबी 2 का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन