गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sharvari is in Alpha state of mind as she hits peak fitness ahead of Kashmir schedule
Last Modified: सोमवार, 26 अगस्त 2024 (13:10 IST)

अल्फा के कश्मीर शेड्यूल से पहले फिटनेस पर ध्यान दे रहीं शरवरी वाघ, फिल्म में निभाएंगी सुपर एजेंट का किरदार

Sharvari is in Alpha state of mind as she hits peak fitness ahead of Kashmir schedule - Sharvari is in Alpha state of mind as she hits peak fitness ahead of Kashmir schedule
sharvari wagh: बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी दिनों अपने आगामी फिल्म, YRF स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर 'अल्फा' के लिए अपनी फिटनेस के शिखर पर हैं। इस खूबसूरत अदाकारा ने अपने सोशल मीडिया पर #MondayMotivation की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका शानदार फिजीक देख कर इंटरनेट पर तहलका मच गया है।
 
लेटेस्ट तस्वीरों में शरवरी वाघ वर्कआउट करती दिख रही हैं। तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, Alpha state of mind #MondayMotivation
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sharvari (@sharvari)

सिनेमाघरों में इस साल शरवरी के लिए बेहतरीन रहा है। उन्होंने मुंज्या के साथ 100 करोड़ का ब्लॉकबस्टर दिया, उनका डांस सॉन्ग 'तरस' साल का सबसे बड़ा म्यूजिकल हिट रहा है। 'महाराज' के साथ उन्हें ग्लोबल स्ट्रीमिंग हिट मिला है, वेदा में उनके बेहतरीन अभिनय की सर्वत्र प्रशंसा हुई है। 
 
टीम 'अल्फा' कश्मीर के लिए रवाना हो गई है, जहां इस एक्शन पैक्ड एंटरटेनर का दूसरा शेड्यूल शूट किया जाएगा। अल्फा शरवरी के करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि वह उस यूनिवर्स में कदम रख रही हैं, जहां शाहरुख खान, सलमान खान, रितिक रोशन, एनटीआर जूनियर, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और कियारा आडवाणी जैसे सुपरस्टार्स पहले से ही मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन के फैन हैं नानी, हमेशा रहते थे अग्निपथ जैसी पटकथा की तलाश में