रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan breaks silence over third marriage says i am 59 mushkil lag raha hai
Last Modified: सोमवार, 26 अगस्त 2024 (11:17 IST)

क्या 59 साल के आमिर खान रचाएंगे तीसरी बार शादी? एक्टर ने दिया जवाब

aamir khan breaks silence over third marriage says i am 59 mushkil lag raha hai - aamir khan breaks silence over third marriage says i am 59 mushkil lag raha hai
Aamir Khan on third marriage : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आमिर दो बार शादी रचा चुके हैं। हालांकि दोनों पत्नियों से ही उनका तलाक हो गया है। आमिर ने पहली शादी रीना दत्ता संग 1986 में रचाई थी। 2002 में दोनों का तलाक हो गया था। 
 
इसके बाद आमिर खान ने किरण राव संग दूसरी शादी रचाई। किरण और आमिर का भी 2021 में तलाक हो गया। आमिर को पहली पत्नी से दो बच्चे आयरा और जुनैद खान है। वहीं दूसरी पत्नी से एक बेटा आजाद है। वहीं अब 59 साल के आमिर खान ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट चैप्टर 2 में तीसरी शादी को लेकर बात की है।
 
आमिर खान से जब पूछा गया कि शादी वो कैनवास है जिसे दो लोग मिलकर रंगते हैं। क्या आप फिर से शादी करेंगे। इसपर आमिर ने कहा, 'मैं अब 59 का हो गया हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं अब दोबारा शादी कर पाऊंगा। मुश्किल लग रहा है मुझे। इस वक्त इतने रिश्ते हैं मेरी जिंदगी में।
 
आमिर ने कहा, मैं एक बार फिर अपने परिवार से जुड़ गया हूं। मेरे बच्चे हैं, भाई हैं और बहनें हैं। मैं उन लोगों के साथ खुश हूं जो मेरे करीब हैं। मैं एक बेहतर इंसान बनने की तरफ काम कर रहा हूं।
 
आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में आमिर खान केसाथ जेनेलिया डिसूजा नजर आने वाली हैं। 
ये भी पढ़ें
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस की सास का निधन