रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan speaks on his next project
Written By

शाहरुख खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- अभी मेरे पास करने के लिए कुछ भी नहीं

Shahrukh Khan
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों तक फैली है। हाल ही में शाहरुख खान बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मे शिरकत करने के लिए चीन पहुंचे थे। जहां शाहरुख के चीनी फैंस ने उनका जोर शोर के साथ स्‍वागत किया था।


इस खास मौके पर शाहरुख खान ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्‍ट्स को लेकर भी चुप्‍पी तोड़ी है। फिल्म जीरो के बाद अपने अपकमिंग प्रोजेक्‍ट को लेकर बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, मैंने अभी तक कुछ तय नहीं किया है कि मैं आगे क्या करूंगा। फिलहाल मुझे लगा रहा है कि मैं कुछ महीनों की छुट्टी लूंगा और कोशिश करूंगा। इसके बाद तय करूंगा की मुझे करना क्‍या है। 
 
शाहरुख ने कहा कि अभी मेरे पास करने के लिए ऐसा कुछ भी नहीं है जो आश्चर्यजनक, शानदार और रोमांचक हो। यदि ऐसा कुछ आता है तो मैं उसके लिए जरूर काम करूंगा।
 
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में शाहरुख खान ने एक बौने शख्स के किरदार निभाया था। इस फिल्‍म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा अहम भूमिका में नजर आईं थीं। शाहरुख खान यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। जिसके बाद शाहरुख किसी भी प्रोजेक्ट को साइन करने में जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
टीचर से पंगा, पप्पू को पड़े थप्पड़... पढ़ें चटपटे सवाल-जवाब