मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. madhur bhandarkar reveals about making a film on taimur ali khan
Written By

मधुर भंडारकर ने किया खुलासा, क्या तैमूर अली खान पर बनेगी फिल्म?

Madhur Bhandarkar
सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान बॉलीवुड के सबसे फेवरेट स्टारकिड्स में से एक है। सोशल मीडिया पर तो तैमूर के फैंस की तादाद किसी बड़े स्टार्स से कम नहीं है। तैमूर को लेकर लोगों में इतनी दीवानगी है कि तैमूर के नाम की डॉल और कुकीज भी मार्केट में आ गई है।


पिछले दिनों खबरें आ रही थी कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मधुर भंडारकर तैमूर नाम से टाइटल रजिस्टर्ड कराया है और वे तैमूर पर फिल्म बनाने वाले हैं। वहीं अब मधुर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
 
हाल ही में मधुर भंडारकर एक बुक लांच के इवेंट इस फिल्म को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ऐसा कुछ नहीं है। मेरे प्रोडक्शन हाउस के अंडर में कई टाइटल रजिस्टर्ड हो रहे हैं। इसमें अवॉर्ड्स और बॉलीवुड वाइव्स जैसे नाम शामिल है। हालांकि हम ऐसी किसी फिल्म पर भी काम नहीं कर रहे हैं। अब ऐसे में साफ हो गया है कि तैमूर पर कोई फिल्म नहीं बन रही है।
 
मधुर भंडारकर ने बताया कि उनकी अगली फिल्म का नाम गालिब है। उन्होंने कहा, मेरी जर्नी चांदनी बार फिल्म से शुरू हुई थी और मेरी आखिरी फिल्म इंदू सरकार थी जो कि शानदार फिल्म थी। अभी एक फिल्म पर काम कर रहा हूं जिसका नाम गालिब है। इस फिल्म की कहानी बालू माफिया पर आधारित है। अभी इस पर रिसर्च चल रहा है।
ये भी पढ़ें
बीवी को कैसे नियंत्रित रखें : यह चुटकुला आपकी आंखें खोल देगा