गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahrukh Khan
Written By
Last Modified: मुम्बई , रविवार, 16 सितम्बर 2018 (20:40 IST)

हमारे बच्चे, हमारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रेरणा स्रोत हैं : शाहरुख

हमारे बच्चे, हमारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रेरणा स्रोत हैं : शाहरुख - Shahrukh Khan
मुम्बई। शाहरुख खान ने बच्चों को अपने मां-बाप के लिए प्रेरणा और ताकत का स्रोत बनने को लेकर धन्यवाद दिया है। रविवार चिंतन के तौर पर 52 वर्षीय स्टार ने अभिभावकों के लिए एक संदेश साझा किया है और कहा है कि बच्चे ‘जिम्मेदारी’ नहीं बल्कि ‘हमारी क्षमता के मापक’ हैं।
 
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘जब कोई कहता है कि ‘मेरा बच्चा मेरे लिए बड़ी मुसीबत है’..... तो मैं उससे कहना चाहता हूं कि आप उसे इस नजरिए से मत देखिए....क्योंकि वास्तव में उनके मुद्दे हमारी क्षमता जगाने का एक आह्वान है।’ 
 
उन्होंने लिखा है, ‘प्रेरणा का स्रोत जो हमें बताता है कि हमें अपनी ऊर्जा (क्षमता) के बारे में जितना मालूम है, हम उससे आगे बढ़कर कर सकते हैं। हमारे ब्च्चे हमारी क्षमता हैं न कि जिम्मेदारी।’ 
 
उन्होंने उसका शीर्षक दिया, ‘रविवार दोपहर...बस यूं ही... मैं अभिभावक दार्शनिक के रुप में महसूस करता हूं। यह अपने अभिभावकों को सलाह नहीं देने पर बच्चों को धन्यवाद देने के लिए है।’ अभिनेता ने अपने तीन बच्चों -आर्यन (20), सुहाना (18) और अबराम (5) तथा पत्नी गौरी खान की तस्वीर साझा की है।
ये भी पढ़ें
अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने किया धमाका, सलमान खान ने भी जोड़ लिए हाथ