सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shah rukh khan film zero new poster released
Written By

ज़ीरो का नया पोस्टर रिलीज, मिलिए बउआ सिंह के नए दोस्त से

ज़ीरो का नया पोस्टर रिलीज, मिलिए बउआ सिंह के नए दोस्त से - shah rukh khan film zero new poster released
शाहरुख खान क फिल्म ज़ीरो 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं। रिलीज से पहले शाहरुख अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के किरदार को देखकर हर कोई हैरान है। 
 
फिल्म में शाहरुख खान के अलावा अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ है। लेकिन हाल ही में इस फिल्म के एक नए कैरेक्टर का पता चला हैं। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर ज़ीरो का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में बउआ सिंह के साथ चिंपाजी बैठा हुआ दिखाई दे रहा है।
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, आफिया, बबिता, गुड्डू, अशोक। ये पहले ही कम थें जो एक और आ गया। पर क्यूट तो है ये। इस पोस्टर को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
 
शाहरुख के बाद अनुष्का ने भी इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर किया और लिखा, नए दोस्त बनाना कोई बउआ से सीखे। आ रहे हो इनसे से दोस्ती करने।
 
फिल्म ज़ीरो में शाहरुख खान ने बउआ सिंह नाम के एक बौने आदमी का किरदार निभा रहे हैं। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म  एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
ज़ीरो: आनंद एल राय ने मुंबई में मेरठ बसाने के लिए की इतनी कड़ी मेहनत