SHOCKING : पांच साल बाद खत्म हो जाएगा शाहरुख का करियर!
दो नवंबर को शाहरूख खान 50 वर्ष के हो जाएंगे। आमिर पचास के हो चुके हैं और सलमान दिसम्बर में हो जाएंगे। अक्षय भी इस आंकड़े के आसपास हैं और इतनी उम्र के बावजूद ये बॉलीवुड के चार टॉप स्टार्स हैं। डाइट, जिम और अनुशासन के बल पर इन सितारों ने अपने करियर को लंबा खींच लिया है। चार-पांच साल और ये हीरो की भूमिका निभा सकते हैं।
जहां आमिर की अपनी उम्र से कोई डर नहीं लगता और वे धीमी गति से ही काम कर रहे हैं। ये सिलसिला पिछले 15 वर्षों से चला आ रहा है। दूसरी ओर शाहरुख को बढ़ती उम्र की चिंता सताने लगी है। शाहरुख को लग रहा है कि वे बहुत धीमी गति से काम कर रहे हैं और इसकी वजह ये भी है कि वे अपने प्रोडक्शन हाउस में व्यस्त हैं।
शाहरुख को लग रहा है कि बतौर हीरो उनके पास सिर्फ पांच वर्ष का समय है। इन पांच वर्षों की उन्होंने प्लानिंग कर ली है। इस दौरान वे 15 फिल्में करेंगे यानी हर वर्ष 3 फिल्में। शाहरुख के मुताबिक वे आलसी हो गए हैं और अब उन्हें तेजी से काम करना चाहिए।
हर वर्ष तीन फिल्में करेंगे ताकि 55 के होते-होते 15 फिल्में और वे कर लें। उसके बाद क्या होता है देखा जाएगा। शाहरुख के अनुसार वे एक फिल्म तन के लिए, एक मन और एक धन के लिए करेंगे। कमर्शियल फिल्म के साथ-साथ वे ऐसी फिल्में भी करेंगे जो उन्हें बतौर कलाकार सुकून दे।
शाहरुख मान चुके हैं कि 5 वर्ष बाद बतौर हीरो उनका करियर खत्म हो सकता है इसलिए उन्होंने पंचवर्षीय योजना बना ली है।