रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan wants to join politics in future
Written By

फिल्मों के बाद राजनीति में भी करियर बनाना चाहती हैं सारा अली खान, एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

फिल्मों के बाद राजनीति में भी करियर बनाना चाहती हैं सारा अली खान, एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब - sara ali khan wants to join politics in future
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद सारा की फिल्म सिम्बा रिलीज हुईं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। इन दिनों वह फिल्म लव आजकल के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच सारा अली खान ने एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी आने की अपनी इच्छा जाहिर की है।


हाल ही में सारा अली खान ने इंटरव्यू ने कहा कि मैं लाइफ में आगे चलकर राजनीति में अपना करियर बनाना चाहती हूं। हालांकि, एक्टिंग हमेशा मेरी प्राथमिकता होगी। भविष्य में मैं राजनीति में शामिल होना चाहती हूं।
 
सारा ने हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है। ऐसे में उनकी राजनीति में रूचि होना लाज्मी है। सारा को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है। वो पर्दे पर फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहीं हैं।
वर्क फ्रंट की बात करे तो सारा इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल के सीक्वल में नजर आने वाली हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन उनके अपोजिट रोल में होंगे। वही खबरो के अनुसार सारा वरुण धवन के अपोजिट फिल्म कुली नंबर 1 में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
फिल्म छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर दिखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं दीपिका पादुकोण