रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny leone talks about her career in Hindi
Written By

बॉलीवुड में मुझे काफी प्यार मिला: सनी लियोनी

बॉलीवुड में मुझे काफी प्यार मिला: सनी लियोनी - sunny leone talks about her career in Hindi
सनी लियोनी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत साल 2012 में फिल्म जिस्म-2 से की थी। इससे पूर्व सनी ने रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था।


सनी ने कहा कि बॉलीवुड को लेकर मेरी कोई धारणा नहीं थी। हां, मैं इसे एक अलग दुनिया जरूर मानती हूं। जबसे मेरे पैरेंट्स का देहांत हुआ है, तबसे मैंने हिंदी फिल्में देखनी बंद कर दी थीं क्योंकि फिल्में मुझे उनकी याद दिलाया करती थी। मैंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत आऊंगी और यहां टेलिविजन शो और फिल्मों का हिस्सा बनूंगी।
 
सनी लियोनी ने कहा कि मेरे लिए तो अब पूरी जर्नी ही बहुत खुशनुमा हो गई है। यहां के लोगों को लेकर मेरी यही धारणा थी कि लोग मेरे काम की वजह से जज करेंगे और मुझे वह ओहदा कभी नहीं मिल सकेगा लेकिन यहां आकर मैं सरप्राइज हो गई थी। जिस तरह यहां के लोगों ने मुझे अपनाया है और प्यार दिया है उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।
 
 
सनी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक वो जल्द ही फिल्म वीरमादेवी में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो एक योद्धा का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा वो मलयालम फिल्म 'रंगीला' में भी दिखेंगी।
ये भी पढ़ें
राजकुमार राव के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, करण जौहर की फिल्म में आएंगे नजर!