रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanju, Box Office, 1st day collection
Written By

संजू का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला दिन?

संजू का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला दिन? - Sanju, Box Office, 1st day collection
राजकुमार हीरानी की फिल्म 'संजू' के ट्रेलर ने धमाल मचा कर इशारा कर दिया था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ओपनिंग लेगी और 29 जून को ऐसा ही नजारा देखने को मिला। 
 
फिल्म की एडवांस बुकिंग शानदार रही और सुबह के शो हाउसफुल नजर आए। मल्टीप्लेक्सेस में फिल्म ने बेहतरीन ओपनिंग ली। मल्टीप्लेक्स से तुलना की जाए तो कुछ जगह सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भीड़ थोड़ी कम नजर आई, लेकिन घबराने वाली बात नहीं है। 
 
'संजू'  का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन रहा। फिल्म ने 34.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह वर्किंग डे था। यह इस वर्ष का किसी भी फिल्म का पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। रणबीर कपूर की भी किसी भी फिल्म का यह पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। 
 
इस वर्ष ओपनिंग डे पर सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड फिल्म इस प्रकार है- संजू (34.75 करोड़ रुपये), रेस 3 (29.17 करोड़ रुपये), बागी 2 (25.10 करोड़ रुपये), पद्मवात (19 करोड़ रुपये) और वीरे दी वेडिंग (10.70 करोड़ रुपये)। 
 
जहां तक रणबीर कपूर की पहले दिन के कलेक्शन की बात है तो टॉप 5 फिल्म इस प्रकार है- संजू (34.75 करोड़ रुपये), बेशरम (21.5 करोड़ रुपये), ये जवानी है दीवानी (19.45 करोड़ रुपये), ऐ दिल है मुश्किल (13.30 करोड़ रुपये) और तमाशा (10.94 करोड़ रुपये)। 
 
इस बात की पूरी संभावना है कि फिल्म तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। 
 
दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है। हालांकि संजय दत्त के जीवन से जुड़े हर पहलू को दिखाया नहीं गया है। दर्शकों को रणबीर कपूर और परेश रावल का अभिनय बेहद पसंद आ रहा है। 
 
संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, बोमन ईरानी, सोनम कपूर और विक्की कौशल ने अभिनय किया है। 
ये भी पढ़ें
सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म करना चाहता हूं: मनोज बाजपेयी