मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan was on a laughing spree at Super Night with Tubelight
Written By

सलमान खान का डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने किया ऑपरेशन

सलमान खान का डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने किया ऑपरेशन | Salman Khan was on a laughing spree at Super Night with Tubelight
सलमान खान जल्दी ही सुपर नाइट विद ट्यूबलाइट शो में नजर आएंगे। इस शो में वे अपने भाई सोहेल खान के साथ 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के लिए आए और हंस-हंस कर लोटपोट हो गए। डॉक्टर मशहूर गुलाटी (सुनील ग्रोवर) ने अनोखे तरीके से सलमान का ऑपरेशन कर डाला। इस ऑपरेशन के दौरान सलमान की हंसी थमने का नाम नहीं ले रही थी। 
 
इसके बाद बारी आई डॉक्टर संकेत भोसले की जो संजय दत्त बन कर 'दत्त का दम' नामक शो की होस्टिंग कर रहे थे। संकेत की मिमिक्री देख सलमान की आंखों से हंसी के मारे आंसू निकल आए। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 18 जून की दोपहर 12 बजे यह प्रसारित होगा। फिलहाल आप अगली स्लाइड्स में फोटो देखिए। 
ये भी पढ़ें
ट्यूबलाइट की कहानी