गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan to star in the korean hit film veteran remake
Written By

भारत के बाद एक और कोरियन फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे सलमान खान!

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्म भारत के बाद साल 2015 की ब्लॉकबस्टर कोरियन फिल्म वेटेरन के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। इस फिल्म के राइट्स को अतुल अग्निहोत्री के प्रोडक्शन हाउस 'रील लाइफ प्रोडक्शन' ने खरीद लिया है।

भारत के बाद एक और कोरियन फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे सलमान खान! - salman khan to star in the korean hit film veteran remake
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। यह फिल्म कोरियन फिल्म 'ओड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है।


अब खबर आ रही है कि सलमान जल्द ही एक और कोरियन फिल्म के हिंदी रीमेक में दिखने वाले है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान कोरियन फिल्म 'वेटेरन' के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। यह एक एक्शन- कॉमेडी फिल्म होगी, जहां सलमान खान जासूस बने नजर आएंगे।

इस फिल्म की राइट्स को अतुल अग्निहोत्री के प्रोडक्शन हाउस 'रील लाइफ प्रोडक्शन' ने खरीद लिया है। फिल्म में सलमान खान ही होंगे, यह भी फाइनल हो चुका है। फिल्म के बाकी स्टारकास्ट की फिलहाल कोई चर्चा नहीं है।

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'वेटेरन' ने कोरिया में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। ये कोरियन सिनेमा की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। फिल्म की कहानी एक डिटेक्टिव के इर्द गिर्द घूमती है और उसके सामने ऐसे ऐसे हालात आते हैं, जो कॉमेडी होती है।
सलमान की फिल्म 'भारत' ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, तब्बू, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर और आसिफ शेख जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। हाल में इस फिल्म टीजर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
ये भी पढ़ें
मुंगड़ा के रीमिक्स की वजह से ट्रोल हुईं सोनाक्षी सिन्हा, ओरिजनल गाने के मेकर्स ने भी जताई नाराजगी