गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan paid condolence on social media after death of women named addu
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 3 मई 2023 (11:19 IST)

सलमान खान की करीबी महिला का हुआ निधन, पोस्ट शेयर कर बोले- मेरी प्यारी अद्दू...

सलमान खान की करीबी महिला का हुआ निधन, पोस्ट शेयर कर बोले- मेरी प्यारी अद्दू... - salman khan paid condolence on social media after death of women named addu
  • सलमान ने सोशल मीडिया पर एक महिला को श्रद्धांजलि दी है
  • सलमान ने खुलासा नहीं किया कि यह महिला उनकी कौन थीं
  • यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि यह उनकी केयरटेकर थीं
Salman Khan Condolence To Addu : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। भाईजान सोशल मीडिया पर जमकर इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच सलमान खान के एक करीबी का निधन हो गया है। सलमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके एक महिला को श्रद्धांजलि दी है। फैंस यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर वह महिला कौन हैं, जिसे भाईजान ने देर रात श्रद्धांजलि दी है। 
 
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक महिला की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरी प्यारी अद्दू, उस प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू, जो आपने मुझे दिया, जब मैं बड़ा हो रहा था। आपके लिए बहुत सारा प्यार, रेस्ट इन पीस माई डियर अद्दू।' 
 
सलमान खान की इस पोस्ट के बाद फैंस जानना चाह रहे हैं कि आखिर ये अद्दू कौन हैं, जिसके जाने से वह इतने दुखी हैं। दावा किया जा रहा है कि यह महिला सलमान खान की केयर टेकर थीं। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि यह महिला भाईजान की नैनी थीं। हालांकि एक्टर ने इस बारे में कुछ क्लियर नहीं किया है।
 
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है। सलमान जल्द ही टाइगर 3 और टाइगर वर्सेज पठान में नजर आने वाले हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'द केरल स्टोरी' के मेकर्स ने लिया यू-टर्न, 32 हजार नहीं सिर्फ तीन महिलाओं की है कहानी!