'द केरल स्टोरी' के मेकर्स ने लिया यू-टर्न, 32 हजार नहीं सिर्फ तीन महिलाओं की है कहानी!
मेकर्स ने फिल्म के इंट्रो टेक्स्ट में किया बदलाव
कई राजनीतिक पार्टियां कर रही है फिल्म का विरोध
महिलाओं का धर्म परिवर्तन करने पर आधारित है फिल्म
the kerala story controversy : फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर जमकर विवाद मचा हुआ है। बीते दिनों रिलीज हुए फिल्म के टीजर में कहा गया था कि यह फिल्म केरल राज्य से 32 हजार महिलाओं के लापता होने के पीछे की घटनाओं पर आधारित है। इन लापता महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराकर आतंकवाद की राह में लगाया गया है। जिसके बाद से कई राजनीतिक पार्टियां इस फिल्म का विरोध कर रही हैं।
वहीं अब फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच मेकर्स ने 'द केरल स्टोरी' का एक नया टीजर रिलीज करके यू-टर्न ले लिया है। इस टीजर में फिल्म के इंट्रो का टेक्सट बदला हुआ है। इससे पहले टेक्स्ट में लिखा था कि केरल से 32 हजार महिलाएं गुमशुदा हुई हैं।
From 32000 to 03.
The cowards behind this propaganda film have silently changed the description of the Kerala Story teaser yesterday in youtube.
'Heartbreaking and gut-wrenching stories of 32,000 women from Kerala' has now become 'stories of three young girls from Kerala'. pic.twitter.com/bVZ89NSSHL
अब 'द केरल स्टोरी' के इंट्रो टेक्सट में 32 हजार से तीन कर दिया गया है। कहा गया है कि तीन महिलाओं का ब्रेनवॉश करने के बाद धर्म परिवर्तन किया गया और उन्हें भारत और विदेशों में आतंकी मिशन पर भेजा गया।
वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) ने 'द केरल स्टोरी' को लेकर बचे बवाल के बीच फिल्म पर जमकर कैंची चलाई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से दस कंट्रोवर्शिर्य सीन हटवा दिए है। वहीं कई डायलॉग्स में भी बदलाव करने के लिए कहा है। CBFC ने फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होने की अनुमति दी है।
फिल्म 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा एक मलयाली नर्स फातिमा बी के किरदार में नजर आने वाली हैं। वह आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हो जाती हैं। फिल्म 'द केरल स्टोरी' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।