बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Loveratri, Love Yatri
Written By

सलमान खान ने अपनी फिल्म 'लवरात्रि' का बदला नाम

सलमान खान
सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा को लेकर 'लवरात्रि' नामक फिल्म बनाई है जिसके गाने इन दिनों धूम मचाए हुए हैं। इस फिल्म के नाम को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी। 
 
कहा गया कि हिंदू भाई नवरात्रि नामक त्योहार मनाते हैं और इस त्योहार के नाम को बिगाड़ कर लवरात्रि रखा गया है। पुलिस और अदालत में भी शिकायत की गई कि भावनाएं आहत हो रही हैं। 
सलमान इस मामले में कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। संभव है कि फिल्म के रिलीज के दौरान सिनेमाघरों में हंगामा हो और दर्शक फिल्म देखने से वंचित रह जाएं। इसलिए उन्होंने फिल्म का नाम ही बदल दिया है। 
 
अब 'लवरात्रि' को 'लव यात्री' कहा जाएगा। इस बात की अधिकृत घोषणा हो चुकी है। यह फिल्म 5 अक्टोबर को रिलीज होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस के हाउस में साथ क्यों नहीं सोए अनूप जलोटा और जसलीन मथारू?