गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan is keen to launch the music of dabangg 3 before trailer launch
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (15:48 IST)

दबंग 3 के ट्रेलर रिलीज से पहले फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगे सलमान खान

Dabangg 3
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्म 'भारत' से देश भर में धमाल मचाने के बाद अब 'दबंग 3' से सबके होश उड़ाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज हो रही है। फिल्म के पिछले दोनों पार्ट्स को लोगों ने खूब पसंद किया था। तीसरे पार्ट को लेकर भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं।


सलमान खान के फैंस दबंग 3 के ट्रेलर का रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन ताजा खबरों की माने तो ट्रेलर लॉन्च के पहले सलमान खान प्रशंसकों को एक और सरप्राइज देना चाहते हैं। वे ट्रेलर से पहले फिल्म का एक गाना लॉन्च करना चाहते हैं।
सलमान खान ने लीक से हटकर यह फैसला लिया है। सलमान की हर फिल्म में धमाकेदार गाने होते ही हैं। ट्रेलर से पहले सलमान खान प्रशंसकों के लिए फिल्म का एक गाना रिलीज करने के मूड में हैं।
 
दबंग फ्रैंचाइज़ी की शुरुआती दो फिल्मों ने हिट गानों के साथ खूब मनोरंजन किया है और इस बात में कोई संदेह नहीं है कि प्रशंसक इस फिल्म के गानों को सुनने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
 
दबंग 3 सलमान खान की पहली फिल्म होगी जो कई भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्मक का निर्देशन प्रभूदेवा कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। फिल्म 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें
एकता कपूर के शो 'नागिन 4' का प्रोमो आया सामने, नजर आ सकती हैं दो नई नागिनें