• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. farhan akhtar toofan first look poster out release on 2 october 2020
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (13:47 IST)

फरहान अख्तर की 'तूफान' का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फरहान अख्तर की 'तूफान' का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म | farhan akhtar toofan first look poster out release on 2 october 2020
'भाग मिल्खा भाग' के बाद एक बार फिर फरहान अख्तर जबरदस्त भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। उनकी अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।

पोस्टर में फरहान अख्तर पहले कभी नहीं देखे गए बॉक्सिंग अवतार में नजर आ रहे है। फरहान अख्तर बॉक्सिंग रिंग में नजर आ रहे हैं और यह लुक उन दिनों एवं महीनों की दृढ़ता का प्रमाण है, जिसका हम सभी को इंतजार था। फरहान का यह लुक उनकी आखिरी फिल्म भाग मिल्खा भाग की भव्यता की याद दिला देगा।

'भाग मिल्खा भाग' के बाद एक बार फिर फरहान अख्तर जबरदस्त भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। उनकी अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।

पोस्टर में फरहान अख्तर पहले कभी नहीं देखे गए बॉक्सिंग अवतार में नजर आ रहे है। फरहान अख्तर बॉक्सिंग रिंग में नजर आ रहे हैं और यह लुक उन दिनों एवं महीनों की दृढ़ता का प्रमाण है, जिसका हम सभी को इंतजार था। फरहान का यह लुक उनकी आखिरी फिल्म भाग मिल्खा भाग की भव्यता की याद दिला देगा।

फरहान अख्तर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तूफान का फर्स्ट पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'Toofan Uthega!! FIRST LOOK!  #TOOFAN releasing 2nd October 2020!!'
 
भाग मिल्खा भाग में एक एथलीट की भूमिका के साथ दिल जीतने के बाद, फरहान आगामी फिल्म तूफान में एक ओर पावर-पैक तारकीय परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार है।

इस भूमिका की तैयारी करते समय, फरहान अपने कट्टर प्रशिक्षण की झलक अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करते आए हैं।
आरओएमपी पिक्चर्स के साथ एसोसिएशन में एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फिल्म तूफान राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित है और 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
हाउसफुल 4 का पहला गाना 'एक चुम्मा तो बनता है' हुआ रिलीज