बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Atif Aslam, Note Book, Pulwama, Latest Bollywood News
Written By

सलमान खान ने अपनी फिल्म से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का गाना हटवाया!

सलमान खान
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद हर कोई गुस्से में हैं और पाकिस्तान तथा वहां के रहने वालों के खिलाफ सभी अपने-अपने स्तर पर कदम उठा रहे हैं। 
 
किसान अपने टमाटर पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। भारतीय स्टेडियम में लगी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीरों को हटा दिया गया है। बॉलीवुड वाले अपनी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं कर रहे हैं। 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज' ने अब पूरी तरह से पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से मना कर दिया है। 


 
सलमान खान ने भी ट्वीट कर अपना दु:ख जाहिर किया था और अब उन्होंने भी कड़ा कदम उठाते हुए अपनी फिल्म "नोटबुक" से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को निकाल दिया हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में एक गाना आतिफ का है जिसे सलमान ने हटवाने के लिए कहा है। सलमान खान इस फिल्म के निर्माता हैं। 
 
हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हुआ है। इसमें फिल्म की हीरोइन प्रनूतन और ज़हीर इकबाल दिकाई दे रहे हैं। प्रनूतन फिल्म अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री नूतन की पोती हैं। 
 
फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया हैं। फिल्म 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें
अच्छी फिल्मों को दर्शक तक पहुंचाना ही उद्देश्य : अमिताभ ए. गुप्ता