बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Disha Patni and Kartik Aaryan in Anees Bazmi next movie
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 फ़रवरी 2019 (12:02 IST)

कार्तिक आर्यन और दिशा पाटनी की नई जोड़ी को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा

कार्तिक आर्यन और दिशा पाटनी की नई जोड़ी को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा - Disha Patni and Kartik Aaryan in Anees Bazmi next movie
सोनू के टीटू की स्वीटी की जोरदार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन तेजी से आगे बढ़े हैं और बॉलीवुड के बड़े बैनर्स की निगाह उन पर गई है। कार्तिक युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं और उनको लेकर कई फिल्म मेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। दूसरी ओर कार्तिक सूझबूझ से फिल्मों का चयन कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि कुछ गलत फिल्में उन्हें पीछे धकेल सकती है। ऐसी ही गलती वर्षों पूर्व अक्षय खन्ना ने की थी। उनमें स्टार बनने की अपार संभावनाएं थीं, लेकिन जल्दबाजी में उन्होंने कुछ गलत फिल्मों का चुनाव कर लिया और उसके बाद वे हीरो के रूप में वापसी नहीं कर पाए। 
 
कार्तिक की तरह दिशा पाटनी भी तेजी से अपनी जगह बना रही है। एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी और बागी 2 में दिशा के रोल ज्यादा लंबे नहीं थे, लेकिन सोशल मीडिया पर वे बेहद पॉपुलर हैं। जरूरत है कि दिशा को एक ऐसी फिल्म की जिसमें उनका किरदार सशक्त हो और वे इसके बाद लंबी छलांग लगाने का दमखम रखती है। 


 
इन दोनों युवा और उभरते कलाकारों को लेकर एक फिल्म घोषित हुई है जिसे भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं और 2019 के मध्य में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी करेंगे जो कि हास्य फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं। 
 
पिछले कुछ समय से अनीस अपने कई प्रोजेक्ट शुरू नहीं कर पाए और स्टार्स के नखरों का उन्हें सामना करना पड़ा। नो एंट्री के सीक्वल की स्क्रिप्ट लंबे समय से उनके पास तैयार है, लेकिन सलमान खान फिल्म करने के लिए राज नहीं है। आंखें 2 बनाने की घोषणा भी लंबे समय से हुई है, लेकिन सुनने में आया है कि सितारे इसमें काम नहीं करना चाहते। दरअसल अनीस 'ओल्ड स्कूल फिल्ममेकर' माने जाते हैं। कहानी कहने का उनका अपना तरीका है और तकनीकी बाजीगरी वे नहीं दिखाते। स्टार्स ऐसे निर्देशक के साथ काम नहीं करना चाहते। 
 
कार्तिक और दिशा इसलिए तैयार हो गए हैं कि वे अनीस के साथ फिल्म करना बड़ी बात मानते हैं और अभी इस तरह के नखरे दिखाने की स्थिति में नहीं है। अनीस की कई कामयाब फिल्में उन्हें अनीस के साथ काम करने लिए आकर्षित करती है। इन दोनों को लेकर अनीस रोम-कोम फिल्म बनाएंगे। इस समय अनीस 'पागलपंती' नामक फिल्म में व्यस्त हैं जो इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी। जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डीक्रूज, उर्वशी रौटेला, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा जैसे कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग इंग्लैंड में चल रही है। इसकी शूटिंग के बाद कार्तिक-दिशा वाली फिल्म अनीस शुरू करेंगे जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। 
ये भी पढ़ें
बड़ा फैसला: अजय देवगन की फिल्म 'टोटल धमाल' नहीं होगी पाकिस्तान में रिलीज