मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan and alia bhatt starrer inshallah to not release on eid 2020
Written By

ईद 2020 पर नहीं दिखेगी सलमान खान और आलिया भट्ट की जोड़ी, आगे बढ़ी 'इंशाअल्लाह' की रिलीज डेट

ईद 2020 पर नहीं दिखेगी सलमान खान और आलिया भट्ट की जोड़ी, आगे बढ़ी 'इंशाअल्लाह' की रिलीज डेट - salman khan and alia bhatt starrer inshallah to not release on eid 2020
पिछले काफी दिनों से संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। हाल ही में खबर आई थी कि भंसाली ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले ही थिएटर राइट्स बेचकर 190 करोड़ कमा लिए है। अब इंशाअल्लाह की रिलीज डेट को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।


माना जा रहा था कि सलमान खान और आलिया भट्ट स्टारर 'इंशाअल्लाह' साल 2020 में ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी। हालांकि अब पता चल रहा है कि इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इस बात को सलमान ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर कन्फर्म किया है।
 
सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि संजय लीला भंसाली संग उनकी फिल्म इंशाअल्लाह अब 2020 ईद पर रिलीज नहीं होगी। हालांकि सलमान खान अपने फैंस को निराश नहीं करने वाले हैं। क्योंकि इस ईद के मौके पर उनका धमाका जरूर दिखाई दे देगा।
 
इस साल की ईद पर सलमान की फिल्म 'भारत' रिलीज हुई थी जो हिट रही थी। सलमान खान इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा संग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान की ये फिल्म इसी साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
 
ऐसे में माना जा रहा था कि इस फिल्म के बाद सलमान सीधे संजय लीला भंसाली संग इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू कर देंगे। लेकिन अब सलमान के इस ऐलान के बाद लगता है कि वो दबंग के बाद किसी और फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे जो 2020 में ईद पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर ने बताया, कब‍ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी पत्नी मीरा राजपूत?