शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. prabhas and shraddha kapoor film saaho 12 interesting facts
Written By

फिल्म साहो के बारे में 12 खास बातें

फिल्म साहो के बारे में 12 खास बातें - prabhas and shraddha kapoor film saaho 12 interesting facts
1. प्रभास स्टारर फिल्म 'साहो' तकरीबन 300 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुई है।


2. ये एक स्पाय थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक्शन का हाई डोज देखने को मिलेगा और फिल्म में कॉमेडी और रोमांस का तड़का भी होगा।

3. फिल्म के एक एक एक्शन सीन पर करीब 25 करोड़ खर्च किए गए हैं। इस एक्शन सीन को बुर्ज खलीफा के पास फिल्माया गया है। इसे स्टंट कोरियोग्राफर केनी बेट्स ने डिजाइन और शूट किया है।
4. फिल्म में प्रभास एक डबल एजेंट का रोल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में तकरीबन हर किरदार कुछ ग्रे शेड्स लिए हुए हैं।

5. 'साहो' में प्रभास कुछ अंडरवॉटर स्टंट्स भी करते दिखेंगे। इसके लिए उन्होंने स्कूबा डाइविंग भी सीखी।

6. 'बाहुबली' के लुक से साहो के लुक में आने के लिए प्रभास ने कड़ी मेहनत की है। इस फिल्म के लिए प्रभास ने अपना 10 किलो वजन कम किया है।
7. फिल्म में श्रद्धा कपूर क्राइम ब्रांच ऑफिसर अमृता नैयर की भूमिका में नजर आएंगी।

8. साहो को तमिल में शॉट किया गया है लेकिन ये फिल्म तेलुगु, मलयालम और हिन्दी में भी रिलीज होगी।

9. बताया जा रहा है कि साहो के एक गाने 'बैड बॉय' के लिए जैकलीन फर्नांडीस ने 2 करोड़ चार्ज किए हैं। इस गाने को नीति मोहन और बादशाह ने गाया है।
10. फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और चंकी पांडे जैसे बॉलीवुड सितारे भी नजर आएंगे।

11. इस फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही 300 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। यह कमाई सभी भाषाओं में दिए गए थिअट्रिकल राइट्स से हुई है।

12. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी थी लेकिन कई फिल्मों के 15 अगस्त को रिलीज होने के चलते इसकी रिलीज को 30 अगस्त कर दी गई।
ये भी पढ़ें
ईद 2020 पर नहीं दिखेगी सलमान खान और आलिया भट्ट की जोड़ी, आगे बढ़ी 'इंशाअल्लाह' की रिलीज डेट