सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saif ali khan praised congress leader rahul gandhi told brave and honest politician
Last Modified: शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (18:01 IST)

राहुल गांधी के फैन हुए सैफ अली खान, बोले- कड़ी मेहनत करके हालात बदल दिए

Saif Ali Khan praises Rahul Gandhi
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में सैफ ने विलेन का किरदार निभाया है। इस बीच सैफ इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में शामिल हुए, जहां उन्होंने खुलकर बातें की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ भी की है। 
 
जब सैफ अली खान से पूछा गया कि उन्हें किस तरह का राजनेता पसंद है। इसपर उन्होंने कहा कि मुझे बहादुर और ईमानदार राजनेता पसंद हैं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी, पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल में से वे किसे बहादुर मानते हैं तो सैफ ने बताया कि, मुझे लगता है कि ये तीनों बहादुर है।
 
सैफ ने आगे कहा, लेकिन मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने जो किया है, वह कमाल है। एक समय ऐसा भी था जब लोग उनकी कही गई बातों या उनके किए गए कामों की आलोचना की जा रही थी। मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने कड़ी मेहनत करके इस स्थिति को बदल दिया है।
 
राहुल गांधी की तारीफ करते सैफ अली खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भी अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो की क्लिप शेयर की है। उन्होंने कहा, यह सच है कि राहुल गांधी ने अपने बारे में लोगों के विचार बदल दिए हैं।
 
बता दें कि सैफ अली खान की वाइफ करीना कपूर खान भी राहुल गांधी की तारीफ कर चुकी हैं। जब सिमी ग्रेवाल के शो में करीना से पूछा गया था कि वे किसे डेट करना चाहती हैं। इस पर उन्होंने कहा था, 'क्या मैं यह कह सकती हूं। मुझे नहीं पता कि क्‍या यह मुझे कहना चाहिए। अगर यह विवादास्पद है तो कोई बुरा न माने। राहुल गांधी।'
ये भी पढ़ें
लता मंगेशकर ने महज 13 साल की उम्र में गाया था पहला गाना, 50 हजार से ज्यादा गानों को दी आवाज