शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Saif Ali Khan, Kaalakaandi, Netflix India
Written By

सैफ अली खान के हाल बेहाल, बिक नहीं रही है तैयार फिल्म!

सैफ अली खान के हाल बेहाल, बिक नहीं रही है तैयार फिल्म! - Saif Ali Khan, Kaalakaandi, Netflix India
सैफ अली खान के सितारे की चमक बिलकुल खत्म हो गई है। उनकी पिछली फिल्म 'शेफ' बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी तरह फ्लॉप रही कि देश के कई सिनेमाघरों में एक सप्ताह भी पूरा नहीं कर पाई। इसके पहले भी उनकी कई फिल्में असफल रही हैं और माना जा रहा है कि सैफ के करियर में बतौर हीरो अब कुछ खास नहीं रह गया है। 
 
शायद इसी कारण सैफ की तैयार पड़ी फिल्म 'कालाकांडी' को खरीददार नहीं मिल रहे हैं। फिल्म के निर्माता ने इस फिल्म के बिकने और सफल होने की उम्मीद छोड़ दी है। 
 
 
इसी बीच खबर मिली है कि फिल्म के निर्माता नेटफ्लिक्स इंडिया से बात कर रहे हैं और संभव है कि नेटफ्लिक्स को यह फिल्म थिएटर में प्रदर्शित किए बिना ही बेच दी जाए। दोनों के बीच बातचीत का दौर जारी है। 
 
इस खबर से फिल्म के निर्देशक अक्षत शर्मा और सैफ खान परेशान हैं। दोनों चाहते हैं कि फिल्म को थिएटर में रिलीज की जाए क्योंकि उनके मुताबिक फिल्म अच्छी बनी है, लेकिन निर्माता तो अपने पैसे निकालने के मूड में हैं। जहां से जितना मिल जाए पाकर वह लागत निकालने की फिराक में हैं। 
ये भी पढ़ें
अर्शी खान के बारे में खुलासे... 50 वर्षीय पुरुष से की शादी... उम्र भी गलत बताई