• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saath nibhaana saathiya actress devoleena bhattacharjee bold
Written By

टीवी की गोपी बहू देवो‍लीना भट्टाचार्जी ने अपने हॉट अवतार से बढ़ाया तापमान

saath nibhaana saathiya
टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी बहु का किरदार निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी के संस्कारी अवतार को फैंस ने काफी पसंद किया है। शो में देवोलीना अक्सर सलवार सूट या साड़ी में दिखाई देती हैं। हमेशा ही अपनी सादगी और भोलेपन से सबका दिल जीतने वाली देवोलीना का एक हॉट फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी लेटेस्ट फोटो में ब्लैक कलर के ट्रांसपैरेंस टॉप में नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,Make them Stop & Stare। देवोलिना की इस तस्वीर को अब तक 61 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। उनकी ये फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
 
बीते दिनों देवोलीना एक हीरा व्यापारी की हत्या को लेकर निगेटिव इमेज में चली गई थीं। मामला शांत होने के बाद वह अब अपनी तस्वीरों से हंगामा मचा रही हैं। देवोलीना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरे शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों से ऐसा लगता है कि वह अपनी संस्कारी इमेज को तोड़ने की कवायद कर रही हैं।
 
देवोलीना भट्टाचार्जी छोटे पर्दे की सबसे फेवरेट बहुओं में से एक हैं। देवोलीना ने 2011 में धारावाहिक 'सावरे सबके सपने प्रीतो' से टीवी में डेब्यू किया था। इस सीरियल में उन्होंने बानी का किरदार निभाया था। देवोलीना एक्ट्रेस होने के साथ-साथ ट्रेन्ड भरतनाट्यम डांसर भी हैं।
ये भी पढ़ें
फैंस के लिए खुशखबरी, सलमान खान की सभी फिल्में मिलेंगी एक ही जगह