गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Riteish Deshmukh, Chattrapati Shivaji Maharaj, Maratha King, Movie
Written By

शिवाजी महाराज पर फिल्म... बजट 225 करोड़ रु.

शिवाजी महाराज पर फिल्म... बजट 225 करोड़ रु. - Riteish Deshmukh, Chattrapati Shivaji Maharaj, Maratha King, Movie
बाहुबली 2 की सफलता के बाद अब बड़े बजट की फिल्म बनाने का आत्मविश्वास फिल्म जगत में आया है। महाभारत और रामायण पर फिल्म बनाने की पहल चल रही है। महाभारत का बजट एक हजार करोड़ रुपये तो रामायण का पांच सौ करोड़ बताया जा रहा है। 
 
इसी बीच छत्रपति शिवाजी महाराज पर रितेश देशमुख फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह फिल्म मराठी और हिंदी में बनेगी। 
 
शिवाजी की भूमिका कौन निभाएगा? निर्माता रितेश ने फैसला लिया है कि वे खुद मराठा किंग की भूमिका निभाएंगे। रितेश की टीम ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। 
 
रितेश से जुड़े सूत्रों के अनुसार रितेश एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं जो न केवल शिवाजी जैसी शख्सियत के साथ न्याय कर सके, बल्कि हर व्यक्ति को इस फिल्म पर गर्व हो। 
 
रितेश द्वारा बनाई गई पिछली मराठी फिल्म 'लई भारी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कामयाबी हासिल की थी और इसकी सफलता ने ही रितेश को बड़े बजट की फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया है। 
ये भी पढ़ें
प्रियंका को पसंद हैं रणवीर सिंह के बागी तेवर