गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Richa Chadha share maternity shoot photos with Ali Fazal flaunts her baby bump
Last Modified: बुधवार, 17 जुलाई 2024 (11:57 IST)

मां बनने से पहले ऋचा चड्ढा ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट, अली फजल संग रोमांटिक अंदाज में आईं नजर

Richa Chadha share maternity shoot photos with Ali Fazal flaunts her baby bump - Richa Chadha share maternity shoot photos with Ali Fazal flaunts her baby bump
Richa Chadha maternity photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं। वहीं मां बनने से पहले ऋचा ने अली फजल के साथ एक मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। 
 
इन ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में ऋचा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। पहली तस्वीर में ऋचा और अली बेबी बंप पर हाथों से हार्ट शेप बनाते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में उसी पोज में एक्ट्रेस का चेहरा दिखाई दे रहा है। तीसरी तस्वीर में ऋचा अपने पति अली फजल की गोद में लेटी हुई नजर आ रही हैं।
 
चौथी तस्वीर में ऋचा चड्ढा दीवार के सहारे अपने बेबी बंप को पकड़े खड़ी हैं और मुस्कुरा रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ऋचा ने अपने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी लाइफ का सबसे पर्सनल पोस्ट है, इसलिए वह ऐसा कर रही हैं। 
ऋचा चड्ढा ने लिखा, इतना पवित्र प्रेम संसार के प्रकाश की किरण के अलावा और क्या ला सकता है? थैंक्यू अली इस शानदार जर्नी में मेरे पार्टनर बनने के लिए। इस जिंदगी से लेकर आगे कई जिंदगी तक। ॐ पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णात् पूर्णमुदच्यते। 
 
बता दें कि ऋछा चड्ढा और अली फजल ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 4 अक्टूबर 2022 को शादी रचाई थी। शादी से पहले दोनों लंबे समय तक लीव इन में भी रहे थे। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की 9वीं एनिवर्सरी, मेकर्स ने जारी किया BTS वीडियो