• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranu mondal surpassed salman khan in youtube top trending of songs list
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 नवंबर 2019 (13:51 IST)

रानू मंडल के आगे फीका पड़ा सलमान खान का स्टारडम, इस मामले में भाईजान को दी मात

Ranu Mandal
इंटरनेट संसेशन बनी रानू मंडल इन दिनों हर जगह फेमस हैं। वे एक जमाने में कभी स्टेशन पर गाना गाया करती थीं तो आज एक सेलिब्रिटी बन गई हैं। रानू को हिमेश रेशमिया ने बॉलीवुड में सबसे पहला ब्रेक दिया था। 14 नवंबर को रानू का पहला गाना रिलीज हुआ था।


लोगो को रानू का गाया ये गाना इतना पसंद आया कि एक विशेष मामले में रानू ने बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया। सभी जानते है कि सलमान की फैन फॉलोइंग करोड़ो में हैं। उनकी फिल्म का जब कोई ट्रेलर या गाना ऑनलाइन रिलीज होता हैं तो उसे करोड़ो व्यू मिल जाते हैं। हालाँकि इन सब के बावजूद के एक खास मामले में सलमान रानू मंडल से पीछे रह गए।
 
दरअसल 14 नवंबर को सलमान खान की आने वाली फिल्म 'दबंग-3' का गाना 'हुड़ हुड़ दबंग' रिलीज हुआ है। इसी दौरान रानू मंडल का गाना भी रिलीज हुआ है। अगर दोनों के गानों की बात करें तो दबंग खान का गाना थोड़ा फीका पड़ गया है। रानू मंडल के गाने 'आशिकी में तेरी 2.0' ने बाजी मार ली है। 
 
रानू मंडल यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में अभी भी दूसरे नंबर पर चल रही हैं। जबकि सलमान का 'हुड़ हुड़ दबंग' गाना 9वें नंबर पर पहुंच गया है। सलमान खान जैसे बड़े सितारें के गाने से अधिक पॉपुलैरिटी रानू मंडल के गाने को मिल रही हैं।
 
बता दें रानू के नए गाने को अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में फीचर किया गया है। ये फिल्म जनवरी, 2020 में रिलीज होगी। हालांकि टॉप ट्रेंडिंग के मामले में बेशक रानू मंडल सलमान खान से आगे निकल गई हों, लेकिन व्यूज के मामले में सलमान खान ही आगे चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Gupta ji का यह चुटकुला लाजवाब है : बहन जी आप हमेशा आते हो पर....