रानी मुखर्जी ने पूरी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की शूटिंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के जन्मदिन के मौके पर उनकी अगली फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की घोषणा की गई थी। इस फिल्म को जी स्टूडियोज के साथ मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी की एमे एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म की कहानी एक ऐसी अकेली मां की होगी जो अकेले पूरे देश से लड़ जाती है। वहीं अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। रानी मुखर्जी अभिनीत यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।
फिल्म का पहला शेड्यूल एस्टोनिया में बड़े पैमाने पर शूट किया गया था, जबकि अंतिम भारत के कुछ हिस्सों में फिल्माया गया है। फिल्म की टीम ने सेट पर रैप का जश्न मनाया और सेलिब्रेशन की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।
रानी मुखर्जी ने कहा कि यह वास्तव में एक प्यारा संयोग है कि मैंने मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की शूटिंग उसी दिन पूरी की जिस दिन मेरी पहली हिन्दी फिल्म 'राजा की आएगी बारात' रिलीज हुई थी। मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे एक मां की प्रेरणादायक कहानी है, जो अपने बच्चे के लिए एक देश से लड़ती है।
उन्होंने कहा, मैं इसे शूट करते हुए भावनाओं के एक रोलरकोस्टर से गुज़री हूं। मैंने अपनी प्रोड्यूसर मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी, जी स्टूडियोज और निर्देशक आशिमा छिब्बर के साथ शूटिंग करते हुए बहुत अच्छा समय बिताया। और मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म उन सभी को उत्साहित करेगी, जो एक शानदार कॉन्सेप्ट के साथ एक एंटरटेनर देखना चाहते हैं।
इस फिल्म के अलावा रानी, बंटी और बबली 2 और मर्दानी 3 में भी नजर आएंगी। बंटी और बबली 2 में रानी के साथ सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ हैं।