गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ranbir Kapoor starrer Animal tickets slashed to Rupess hundred
Last Updated : मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (13:47 IST)

एनिमल के मेकर्स ने टिकट रेट किए कम, सिर्फ इतने कम रुपये में देख सकेंगे फिल्म

रणबीर कपूर स्टारर एनिमल के कलेक्शन 5 सप्ताह में रहे 550.41 करोड़ रुपये

Animal
  • एनिमल के टिकट रेट सीमित समय के लिए कम
  • सिनेमाघरों में यह ऑफर है सीमित समय के लिए
  • रणबीर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े सफलता के झंडे 
जिनको एनिमल सिनेमाघर में देखना थी, उनमें से ज्यादातर देख चुके हैं, लेकिन अभी भी आपने यह फिल्म नहीं देखी है या दोबारा देखने का मन है तो एक मौका इस मूवी के मेकर्स ने उपलब्ध कराया है।
 
एक्शन-पैक्ड मूवी एनिमल के टिकट दर सिर्फ 100 रुपये कर दिए हैं। इस मूवी को आप किसी भी शो में सिर्फ सौ रुपये दे कर देख सकते हैं। फिल्म के मेकर्स की ओर से कहा गया है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है।
 
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। यह 2023 की बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक है। फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर लीड रोल में हैं। बॉबी देओल का कैमियो भी बेहद पसंद किया गया।
फिल्म को लेकर दर्शकों और समीक्षकों में मतभेद रहा है। कुछ ने इस फिल्म के कंटेंट और संवादों पर आपत्ति ली, तो दूसरी ओर कुछ को यह बेहद पसंद आई।
 
बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल'
एनिमल के हिंदी वर्जन ने 5 सप्ताह में 489.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। डब वर्जन ने 60.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 5 सप्ताह का कुल कलेक्शन 550.41 करोड़ रुपये होता है।
ये भी पढ़ें
लक्षद्वीप के खूबसूरत बीच जिनके आगे मालदीव्स भी कुछ नहीं