बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranbir Kapoor and Alia Bhatt starrer film Brahmastra storyline revealed, has connection with Avengers
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 नवंबर 2019 (16:46 IST)

ये है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी, एवेंजर्स से है ये खास कनेक्शन

ये है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी, एवेंजर्स से है ये खास कनेक्शन - Ranbir Kapoor and Alia Bhatt starrer film Brahmastra storyline revealed, has connection with Avengers
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। यह एक सुपरनैचुरल फिल्म है जिसमें किरदारों के पास जादुई शक्तियां होंगी। हाल ही में टीजर के जरिये खुलासा हुआ था कि फिल्म फ्रेंचाइजी के तौर पर एक ट्रायोलॉजी के रूप में रिलीज होगी और इसके किरदारों में माइथोलॉजिकल ट्विस्ट देखने को मिलेगा, अब इसकी कहानी सामने आ रही है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

शिवा और इशा #brahmastra

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on



फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार का नाम शिवा है, जो अपने हाथों से आग बरसाते नजर आएंगे। आलिया भट्ट के किरदार का नाम ईशा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन शिवा के गुरु हैं और नागार्जुन आर्कियोलॉजिस्ट बने हैं जो वाराणसी के एक प्राचीन मंदिर की पुनर्स्थापना की कोशिश करता है।
 
फिल्म की कहानी भगवान के सबसे शक्तिशाली अस्त्र ‘ब्रह्मास्त्र’ के इर्द-गिर्द घूमेगी। कई साल पहले यह अस्त्र टूट गया और इसके टुकड़े भारत के विभिन्न हिस्सों में जा गिरे। फिल्म का पहला भाग शिवा की कहानी पर आधारित होगा, जिसमें वह अपने अंदर की शक्तियों से रू-ब-रू होगा।
 


मौनी रॉय और सौरव गुर्जर फिल्म में विलेन के रूप में नजर आएंगे और ये दोनों भी उसी अस्त्र के पीछे पड़े हैं। जिस तरह हॅालीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स’ में इंफिनिटी स्टोन्स के लिए अच्छे और बुरे के बीच की जंग को दिखाया गया था, कुछ इसी तरह ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी इस प्राचीन अस्त्र के लिए अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई होगी।
 

फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। किंग खान ने हाल ही में मुंबई के फिल्मसिटी में अपने कैमियो की शूटिंग पूरी की है। अयान मुखर्जी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए ग्राफिक्स और वीएफएक्स पर भारी मात्रा में काम किया गया है।
 


धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बना रही इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग बुल्गारिया में हुई है। फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी देखने को मिलेगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
कहानी नापसंद, फिर भी पैसों के लिए राजेश खन्ना ने की फिल्म और फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर