गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakeysh omprakash mehra offered film rang de basanti to farhan akhtar
Last Modified: सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (17:21 IST)

फरहान अख्तर को ऑफर हुई थी फिल्म रंग दे बसंती, इस वजह से एक्टर ने ठुकराया ऑफर

rakeysh omprakash mehra offered film rang de basanti to farhan akhtar - rakeysh omprakash mehra offered film rang de basanti to farhan akhtar
Farhan Akhtar : फरहान अख्तर एक ऐसे वर्सेटाइल सेलिब्रिटी हैं, जो एक्ट, डायरेक्ट, राइटिंग से लेकर गानों को कंपोज करने से लेकर उन्हें गाते भी हैं। ऐसे में पिछले कई सालों में फरहान ने कितनी सारी फिल्में लिखी है और उनमें काम भी किया है। फरहान ने अपने किरदार को अच्छा बनाने के लिए हमेशा सही कदम आगे बढ़ाया है। 
 
अपने काम को लेकर फरहान अख्तर की डेडीकेशन की कोई सीमा नहीं है, क्योंकि वह हमेशा अपना बेस्ट देने में विश्वास रखते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब फरहान एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे। उन्होंने 'रंग दे बसंती' जैसी बड़ी फिल्म का ऑफर भी ठुकरा दिया था। 
 
फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा वह पहले शख्स थे, जिन्होंने फरहान को अपनी फिल्म 'रंग दे बसंती' के लिए उनका पहला रोल ऑफर किया था। लेकिन फरहान ने इसे ठुकरा दिया। एक इंटरव्यू में राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा की उन्होंने फरहान को करण का किरदार ऑफर किया था, जिसे बाद ने सिद्धार्थ ने निभाया था। उस समय फरहान वह फिल्म इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि वह तब डायरेक्टिंग, फिल्म मेकिंग, और अपने राइटिंग करियर पर ध्यान देना चाहते थे।
 
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा, आप यकीन नहीं करेंगे, मैंने उन्हें रंग दे बसंती ऑफर की थी। यह 2004 की बात है और मैंने भाग मिल्खा भाग 2013 बनाई। और उन्होंने मना नहीं किया, उनकी आंखों में चमक और मुस्कान थी। उन्होंने मुझसे कहा था, 'मैंने अभी-अभी 'दिल चाहता है' की है और आप चाहते हैं कि मैं एक्ट करूं।' मेरा मतलब है कि उन्होंने सोचा होगा, 'वह मुझमें एक्टिंग के लिए क्या देख रहे हैं? मैं लक्ष्य बना रहा हूं और वह मुझे एक्ट करने के लिए कह रहे हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर जुलाई से अपनी अगली अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, साथ ही वह जल्द रणवीर सिंह स्टारर अपनी नेक्स्ट डायरेक्टोरियल फिल्म 'डॉन 3' की भी तैयारी कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
कुणाल खेमू ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म का नाम क्यों रखा मडगांव एक्सप्रेस? बताई वजह