सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakesh roshan reveals hrithik roshan starrer krrish 4 will not begin before the end of next year
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (12:08 IST)

'कृष 4' को लेकर राकेश रोशन ने दिया अपडेट, बताया कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

'कृष 4' को लेकर राकेश रोशन ने दिया अपडेट, बताया कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग | rakesh roshan reveals hrithik roshan starrer krrish 4 will not begin before the end of next year
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन को लेकर उनके पिता ने साल 2003 में 'कोई मिल गया' बनाई थी। इसके बाद राकेश ने रितिक को ही लेकर साल 2006 'कोई मिल गया' का सीक्वल 'कृष' और 2013 में 'कृष 3' बनाई। 'कृष' फ्रेंचाइजी को खूब पसंद किया गया है। अब फैंस इस फिल्म के चौथे पार्ट यानी 'कृष 4' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
 
 
राकेश रोशन काफी समय पहले कृष 4 का ऐलान कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद से ही यह प्रोजेक्ट टलता जा रहा हैं। कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान खबर आई थी राकेश रोशन कृष 4 की तैयारियों में लगे हुए हैं। उनके साथ लेखकों की टीम है जो फिल्म की कहानी पर काम कर रही हैं। 
 
वहीं अब राकेश रोशन ने 'कृष 4' पर अपडेट दिया है। एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा कि वह इस फिल्म को बनाने में बिल्कुल भी जल्दी नहीं करना चाहते हैं। फिल्म की शूटिंग 2024 के बाद शुरू होगी। फिलहाल, उनकी टीम फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रही है और इसके बाद प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू होगा।
 
राकेश रोशन ने कहा, किसी भी फिल्म को बनाने के लिए उन्हें अपना समय चाहिए होता है, वह कृष 4 को पूरा करने में किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं। जिस तरह का 'कृष' का कॉन्सेप्ट है, उस पर शायद ही कभी फिल्म बनी हो। सब्जेक्ट और कहानी की वजह से इसे बनाने में इतना समय लग रहा है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रंजीता : सचिन से लेकर अमिताभ तक के साथ किया काम, लेकिन जोड़ी जमी मिथुन के साथ