रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajkummar rao tripti dimri starrer vicky vidya ka woh wala video teaser out
Last Modified: गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (15:00 IST)

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का टीजर रिलीज, राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी ने किया 97 प्रतिशत पारिवारिक मनोरंजन का वादा

vicky vidya ka woh wala video teaser
vicky vidya ka woh wala video teaser : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी जल्द ही रोमांटिक ड्रामा 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 90 के दशक पर आधारित है और पारिवारिक मनोरंजन का वादा करती है। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। 
 
वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया है। टीजर में राजकुमार और तृप्ति न्यूज एंकर बनकर फिल्म के बारे में जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये फिल्म 97 प्रतिशत पारिवारिक है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया। 
 
टीजर में एक पुराना टेलीविजन सेट नजर आ रहा है जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी 90 के दशक के न्यूज रीडर वाले लुक में दिखाई दे रहे हैं। वे कहते हैं, नमस्कार, इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है मायानगरी बॉम्बे से। जहां जाने-माने निर्माता भूषण कुमार 'मां मुरादी पूरी कर दे हलवा बाटूंगी' से लेकर 'चार बोतल वोडका काम मेरा रोज का' बनाने वाले टी-सीरीज के मालिक।
 
अन्य कई निर्माताओं के साथ, जिनकी संख्या काफी ज्यादा है, इसलिए सभी के नाम क्रेडिट लिस्ट में देखें, लेकर आ रहे हैं 100 प्रतिशत 90 का सिनेमा। फिल्म का नाम है विक्की विद्या का वो वाला वीडियो। इस हिंदी सिनेमा का ट्रेलर आप देख सकते हैं दिनांक 12 सितंबर को। अपने पूरे परिवार के साथ। 
 
तृप्ति डिमरी ने टीजर शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन भी जोड़ा, जिसमें कहा गया, 1997 के मुख्य समाचार...देखो सबके साथ...पड़ोसी हो या परिवार...
 
राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' हंसी और नाटक का एक मिश्रण है, जो दर्शकों को 90 के दशक के समय में ले जाता है। राजकुमार और तृप्ति डिमरी अभिनीत 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' आलिया भट्ट की जिगरा के साथ क्लैश करने वाली है। दोनों फिल्में 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें
Tourism: राजस्थान का यह शहर जो है मध्यप्रदेश के रतलाम से मात्र 2 घंटे की दूरी पर, जहां हैं 100 द्वीप