• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajkummar rao and kriti sanon starrer hum do hamare do teaser out
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 अक्टूबर 2021 (14:45 IST)

राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म 'हम दो हमारे दो' का टीजर रिलीज

राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म 'हम दो हमारे दो' का टीजर रिलीज - rajkummar rao and kriti sanon starrer hum do hamare do teaser out
'स्त्री' और 'लुका छुपी' के बाद दिनेश विजान एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए फिल्म 'हम दो हमारे दो' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव और कृति सेनन नजर आने वाली हैं। 

 
हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। 'हम दो हमारे दो' के टीजर की शुरुआत स्त्री, लुका छुपी, बाला और मिमी जैसी फिल्मों के जिक्र से होती है। बाद में कृति और राजकुमार को इंट्रोड्यूस करते हुए, टीजर में परेश रावल की आवाज में सवाल पूछा जाता है, अब हमारा हीरो क्या करेगा?'
 
इसके बाद कृति सेनन राजकुमार राव से कहती हैं, अपने मम्मी पापा को घर ले आना, बात खत्म करनी है, लाइफ शुरू करते हैं। परेश रावल कहते सुनाई देते हैं- अब हीरो गोद लेगा, किसे मम्मी और डैडी को। 
 
वहीं फिल्म के मेकर्स ने टीजर जारी करने के साथ साथ इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। अभिषेक जैन द्वारा निर्देशित फिल्म 'हम दो हमारे दो' का प्रीमियर 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। इस फिल्म में कृति सेनन और राजकुमार राव  के अलावा परेश रावल, रत्ना पाठक और अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिका में हैं। 
 
फिल्म को अभिषेक जैन, प्रशांत झा और अभिजीत खुमान ने लिखा है। हम दो हमारे दो की कहानी एक युवा जोड़े के बारे में है जो अपने जीवन में खालीपन को भरने के लिए दो माता-पिता को गोद लेने का फैसला करते हैं। 
ये भी पढ़ें
विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' की रिलीज से पहले जानिए सरदार उधम सिंह के बारे में 5 रोचक बातें