रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rajkumar Santoshi and Ajay Devgn not doing Films together
Written By

अजय देवगन ने पैसे लौटाए... नहीं करेंगे फिल्म

राजकुमार संतोषी
फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी बॉलीवुड के टैलेंटेड निर्देशकों में से एक माने जाते हैं। घायल, घातक, दामिनी, 'अंदाज़ अपना अपना' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' जैसी फिल्मों को बनाने वाले राजकुमार संतोषी इस साल कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे, लेकिन इनमें से एक भी फिल्म पर काम नहीं हो पाया। कई प्रोजेक्ट अनाउंस करने के बाद राजकुमार ने या तो उनमें देरी कर दी या कैंसल कर दिए। 
 
पहले वे सलमान के साथ फिल्म बनाने वाले थे, लेकिन दोनों में मतभेदों के कारण यह फिल्म रुक गई। इसके पहले वे अजय देवगन के साथ भी एक फिल्म पर काम करना चाहते थे, लेकिन अब खबर है कि इस पर भी काम नहीं हो पाएगा। 
 
बात यहां तक आ गई है कि अजय ने राजकुमार को उनके पैसे भी लौटा दिए हैं। अजय और राजकुमार ने साथ में 'खाकी' (2004) और 'हल्ला बोल' (2008) जैसी अच्छी फिल्में की हैं। 
ये भी पढ़ें
पत्रलेखा का हॉट अवतार