शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raj kundra opens up on his pornography case
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (17:03 IST)

पोर्नोग्राफी केस पर राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पहले ही दोषी घोषित कर दिया गया

पोर्नोग्राफी केस पर राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पहले ही दोषी घोषित कर दिया गया - raj kundra opens up on his pornography case
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बीते दिनों अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के आरोप में जेल जाना पड़ा था। राज कुंद्रा इन दिनों जमानत पर बाहर है। राज कुंद्रा को इस केस में क्राइम ब्रांच ने जुलाई में गिरफ्तार किया था। 

 
जेल से बाहर आने के बाद से ही राज कुंद्रा ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई थी। लेकिन अब उन्होंने पहली बार इसपर बात की है। राज कुंद्रा ने कहना है कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया है। वह किसी भी तरह के अश्लील वीडियो बनाने के मामले में शामिल नहीं थे। 

 
खबरों के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान राज कुंद्रा ने कहा, काफी विचार करने के बाद मुझे लगता है कि तमाम भ्रामक, गैर-जिम्मेदाराना बयानों और कई आर्टिकल्स पर मेरी चुप्पी को कमजोरी समझा जा रहा है। मैं साफ करना चाहता हूं कि अपने जीवन में मैंने कभी पॉर्नोग्राफी के काम में हिस्सा नहीं लिया है। यह पूरा मामला कुछ बस अफवाह पर आधारित है।
 
उन्होंने कहा, अभी ये पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस कारण से अभी मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं। मुझे न्यायिक व्यवस्था में पूरा भरोसा है। इस कारण मैं हर तरह के ट्रायल के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मेरा पूरा विश्वास है कि आखिर में जीत केवल सच्चाई की ही होगी। दुर्भाग्य से, मुझे मेरे परिवार के सामने पहले ही 'दोषी' घोषित कर दिया गया है। 
 
राज कुंद्रा ने कहा, ट्रोलिंग, निगेटिविटी से बहुत परेशान करने वाली है। मैं अपना चेहरा नहीं छिपा रहा हूं। मैं केवल ये चाहता हूं कि मीडिया ट्रायल के जरिए मेरी प्राइवेसी पर दखल न दिया जाए। मेरे लिए प्राथमिकता हमेशा से ही मेरा परिवार रहा है। इस मोड़ पर किसी भी और चीज़ की कोई कीमत नहीं है। मेरा मानना है कि यह एक व्यक्ति का सम्मान के साथ जीने का हर शख्स का अधिकार है।