शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nirahua revealed pawan singh was going to suicide because of khesari lal yadav
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (15:53 IST)

खेसारी लाल यादव से तंग आकर पवन सिंह ने दी थी आत्महत्या की धमकी, निरहुआ ने बताया किस्सा

खेसारी लाल यादव से तंग आकर पवन सिंह ने दी थी आत्महत्या की धमकी, निरहुआ ने बताया किस्सा - nirahua revealed pawan singh was going to suicide because of khesari lal yadav
भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों दो बड़े सुपरस्टार्स के बीच तनातनी देखने को मिल रही हैं। कभी खास दोस्त रहे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव एक दूसरे पर कई आरोप लगा रहे हैं।

 
हाल ही में जब पवन सिंह ने कहा कि जो लोग आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, मैं वहां पहले ही काम करके आ चुका हूं। इस पर खेसारी लाल ने कहा कि किसी भी कलाकार को शराब पीकर मंच पर इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। पवन सिंह और खेसारी लाल के बीच विवाद बढ़ने पर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
 
खबरों के अनुसार निरहुआ ने कहा, हम सभी में काफी प्रेम है। हम कभी-कभी मिलते हैं, जैसे किसी अवॉर्ड फंक्शन, बर्थडे या फिर इवेंट में। खेसारी लाल को एक आदत है कि जब भी वे पवन भैया से मिलते हैं तो अपनी प्रॉपर्टी के बारे में ही बात करते हैं।
 
निरहुआ ने कहा, एक बार खेसारी कहीं पर शूटिंग करने गए थे, जहां पवन पहले से थे। जब खेसारी को इस बारे में पता चला तो वह पवन जी के रूम में पहुंच गए। खेसारी ने रूम में पहुंचते ही प्रॉपर्टी की बात शुरू कर दी। खेसारी बोले- भैयाजी मैं पानी के बीच में होटल बना रहा हूं।
 
निरहुआ ने बताया, इसके बाद पवन सिंह उठकर खिड़की के नजदीक गए बोल पड़े कि तू क्या चाहता है, मैं यहां से कूदकर जान दे दूं। पवन सिंह ने मजाक में यह भी कहा था कि सबको पता है कि इस समय कमरे में केवल खेसारी ही है।
 
निरहुआ ने कहा कि खेसारी जानबूझकर पवन सिंह को तंग करने के लिए इस तरह की बातें करते हैं। कुछ दिनों में सब ठीक हो जाएगा। पवन सिंह और खेसारी दोनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार माने जाते हैंl दोनों ने कई फिल्मों में काम किया हैl दोनों की कई म्यूजिक वीडियो भी लोकप्रिय हुए है। 
 
ये भी पढ़ें
पोर्नोग्राफी केस पर राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पहले ही दोषी घोषित कर दिया गया