गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raghav juyal first look poster out from yudhra film trailer release on 29 august
Last Modified: बुधवार, 28 अगस्त 2024 (18:01 IST)

युध्रा से सामने आया राघव जुयाल का खतरनाक लुक, सिद्धांत चतुर्वेदी से होगी जबरदस्त भिडंत

raghav juyal first look poster out from yudhra film trailer release on 29 august - raghav juyal first look poster out from yudhra film trailer release on 29 august
raghav juyal first look: एक्सेल एंटरटेनमेंट की आगामी फिल्म 'युध्रा' ने शानदार पोस्टर्स के साथ एक्शन थ्रिलर का सही टोन सेट किया है। हाल ही में, फिल्म के निर्माताओं ने सिद्धांत चतुर्वेदी को फियरस युध्रा और मलविका मोहनन को स्टनिंग निकहत के रूप में पेश किया। अब, उन्होंने राघव जुयाल को खतरनाक विलेन शफीक के रूप में पेश किया है। 
 
नए मोशन वीडियो के जरिए, निर्माताओं ने सिद्धांत और राघव के बीच एक धमाकेदार लड़ाई की उम्मीद जगा दी है। मेकर्स ने 'युध्रा' का नया मोशन वीडियो रिलीज किया है, जो एक्शन से भरी दुनिया के एक अलग पहलू को दर्शाता है। 
 
इस मोशन वीडियो में राघव जुयाल को शफीक के रूप में दिखाया गया है, जो युध्रा के सामने खड़ा है, और यह दर्शाता है कि दोनों के बीच एक कठिन मुकाबला होगा। राघव ने 'KILL' में अपने सफल प्रदर्शन के बाद अब विलेन के अवतार में जबरदस्त एक्टिंग की है।
 
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में ये दोनों किरदार किस तरह से टकराएंगे। मोशन वीडियो ने ट्रेलर की रिलीज के लिए उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, जो 29 अगस्त को रिलीज होने वाला है।
 
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'युध्रा' का निर्देशन रवि उदीवार ने किया है। फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, और इन करैक्टर पोस्टर्स ने इस धमाकेदार सिनेमाई अनुभव की प्रतीक्षा को और भी बढ़ा दिया है।
 
ये भी पढ़ें
कमांडो से हॉलीडे तक, विपुल अमृतलाल शाह की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में जानिए दिलचस्प फैक्ट्स