मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raees, Shah Rukh Khan, Box Office
Written By

रईस का गणित... 129 करोड़ का प्रॉफिट... शाहरुख को मिले 85 करोड़

रईस का गणित... 129 करोड़ का प्रॉफिट... शाहरुख को मिले 85 करोड़ - Raees, Shah Rukh Khan, Box Office
शाहरुख खान की रईस कुछ सप्ताह प्रदर्शित हुई और फिल्म ने विभिन्न स्रोतों के जरिये करीब 129 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 
 
फिल्म का निर्माण 70 करोड़ में किया गया। प्रचार पर 17 करोड़ रुपये खर्च हुए। इस तरह फिल्म की कुल लागत हुई 87 करोड़ रुपये। 
 
फिल्म के भारत में थिएट्रिकल राइट्स 70 करोड़ में बेचे गए। विदेश में फिल्म के कलेक्शन से निर्माता को 40.80 करोड़ रुपये का फायदा हुआ। 
म्युजिक, डिजिटल और अन्य राइट्स के बदले में 60 करोड़ रुपये मिले। सैटेलाइट राइट्स 45 करोड़ रुपये में ज़ी को बेचे गए। इस तरह से कुल फायदा 128.80 करोड़ रुपये का हुआ। 
 
जहां तक शाहरुख खान की फीस का सवाल है तो उन्होंने 20 करोड़ रुपये फिल्म में काम करने के बदले में लिए और फिल्म के मुनाफे में 50 प्रतिशत की उनकी भागीदारी है। 129 करोड़ का फायदा मान लिया जाए तो शाहरुख को 64.50 करोड़ रुपये मिलेंगे और फीस सहित उन्हें 84.50 करोड़ रुपये मिले हैं जिससे उनकी रईसी और बढ़ गई। 
ये भी पढ़ें
रणबीर-आलिया की फिल्म 'ड्रेगन' से अमिताभ जुड़े