रेस 4 की भी हुई प्लानिंग, स्टारकास्ट भी हुई तय
रेस 3 रिलीज होने वाली है। बॉक्स ऑफिस परिणाम अभी आया भी नहीं है, लेकिन फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने रेस 4 की भी प्लानिंग कर ली है।
रेस 3 की जिस तरह से एडवांस बुकिंग हुई है उसे देख इसे सफल माना जा रहा है। वैसे भी रिलीज के पहले ही फिल्म मुनाफे का सौदा साबित हो गई है क्योंकि फिल्म के कई राइट्स महंगे दामों में बिके हैं।
सवाल इस बात का है कि रेस 3 कहां तक पहुंचती है? 200 करोड़? 300 करोड़? या इससे भी ज्यादा? फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है।
फिल्म को मिल रही इसी प्रतिक्रिया के कारण रमेश तौरानी ने रेस 4 बनाने की योजना भी बना ली है और दो कलाकार भी तय कर लिए हैं।
रेस 4 भी सलमान को लेकर ही तौरानी बनाएंगे। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने सलमान से इस बारे में बात कर ली है और सलमान भी इस फ्रेंचाइज को करने के लिए इच्छुक हैं। यह फिल्म दो वर्ष बाद ही शुरू हो पाएगी।
सलमान के अलावा रेस 4 में बॉबी देओल भी दिखाई देंगे। उन्हें रेस 3 में सलमान के कहने पर ही लिया गया है। रेस 4 का निर्देशन कौन करेगा, फिलहाल यह तय नहीं है।