• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raazi, 102 Not Out, Box Office
Written By

राज़ी और 102 नॉट आउट का बॉक्स ऑफिस पर हाल

राज़ी और 102 नॉट आउट का बॉक्स ऑफिस पर हाल - Raazi, 102 Not Out, Box Office
इस सप्ताह प्रदर्शित हुई फिल्म 'राज़ी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वीकेंड पर शानदार कलेक्शन के बाद सोमवार को भी फिल्म के कलेक्शन अच्छे रहे हैं और फिल्म पहले सप्ताह में पचास करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच सकती है। 
 
फिल्म ने पहले दिन 7.53 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 11.30 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 14.11 करोड़ रुपये और चौथे दिन 6.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही है। चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन रहा 39.24 करोड़ रुपये। 
 
102 नॉट आउट ने दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर लिया है। 'राज़ी' के कारण फिल्म के कलेक्शन पर थोड़ा असर हुआ है क्योंकि दोनों फिल्में मल्टीप्लेक्स ऑडियंस के लिए है। 
 
फिल्म ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार 1.85 करोड़ रुपये, शनिवार 3.05 करोड़ रुपये, रविवार 4.40 करोड़ रुपये और सोमवार को 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 11 दिनों में यह फिल्म 38.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
यानी 102 नॉट आउट ने जो कलेक्शन 11 दिनों में किया है उससे आगे राज़ी चार दिनों में निकल गई है। 
ये भी पढ़ें
मल्लिका शेरावत क्यों हो गईं पिंजरे में कैद?